Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार हाटगाछी-कुनौनी मुख्य मार्ग में सोमवार की सुबह भंथा गांव के समीप सड़क पार कर रही एक आठ वर्षीय बच्ची की अनियंत्रित ऑटो की ठोकर से मौत हो गयी. बच्ची की पहचान भंथा गांव निवासी नईम अख्तर उर्फ लालो की पुत्री आठ वर्षीय पुत्री जन्नत परवीन के रूप में हुई है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची को स्थानीय लोग बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में शोक का माहौल है. मृतक बच्ची के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के अनुसार वह सुबह करीब आठ बजे घर का सामान लाने बच्ची दुकान गयी थी. लौटने के क्रम में सड़क पार करते समय कुनौनी की ओर से आ रहे अनियंत्रित ऑटो की चपेट में बच्ची आ गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया. बाद में पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आपसी समझौते के तहत ऑटो चालक को छोड़ दिया गया. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये बच्ची का शव दफना दिया. पंचायत के मुखिया मो. काशिफ उर्फ उजाले ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

