Darbhanga News: दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में अप्रैल महीने में कक्षा संचालन को लेकर समय तालिका जारी कर दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने अप्रैल महीने में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय अवधि में पूर्व पठित विषयों का रिवीजन कराने के निर्णय के आलोक में घंटीवार समय तालिका निर्धारित की है.
सुबह 6.30 से सात बजे तक होगी कई गतिविधियां
इसके अनुसार सुबह 6.30 से सात बजे तक कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी. इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है. इसमें बिहार राज्य प्रार्थना के लिए तीन से चार मिनट, व्यायाम, योग, ध्यान, मौन के लिए पांच मिनट, आज का विचार के लिए 02 मिनट, एक छात्र, शिक्षक की अभिव्यक्ति के लिए 03 मिनट, प्रेरक प्रसंग के लिए 03 मिनट, प्रमुख समाचार वाचन के लिए चार मिनट, राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड समय देने को कहा है.दैनिक समीक्षा एवं अगले दिन की कार्ययोजना को 10 मिनट
विद्यालय के अंतिम 10 मिनट 12.20 से 12.30 बजे तक प्रधानाध्यापक द्वारा दैनिक गतिविधियों की समीक्षा एवं अगले कार्य दिवस की कार्य योजना तैयार की जायेगी. निदेशक ने कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में रुटीन में घंटीवार रिवीजन के विषय निर्धारण शिक्षकों द्वारा किए जाने की बात कही है. स्पष्ट किया है कि अप्रैल महीने में रिवीजन समाप्त होने के बाद इसी समय सारणी के अनुसार नए सत्र के पाठ्यक्रम रुटीन के अनुसार संचालित किया जाएगा. जबकि नवमी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन निर्धारित रुटीन के अनुसार किया जाएगा. आवश्यकता अनुसार अध्यापन के क्रम में पठित पाठों का वर्ग नवमी से 12वीं तक के लिए रिवीजन कराया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है