Darbhanga News: मनीगाछी. नेहरा पुलिस ने नशापान कर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नेहरा पश्चिमी पंचायत के धूंसी गांव से सूचना मिली कि तीन लोग नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही गस्ती दल में शामिल पदाधिकारी एसआइई रंजीत कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस के पहुंचते ही तीनों भागने लगे. पुलिस बल ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया. तीनों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराने पर नशापान की पुष्टि हुई. इनकी पहचान बाजितपुर थाना क्षेत्र के छुड़िया निवासी संतोष कुमार सदाय, बहेड़ा थाना क्षेत्र निवासी नरेश सदाय व बबलू सदाय के रुप में हुई हैं. उन्होंने बताया कि तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

