Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बहादुरपुर विधानसभा के हरिपट्टी पंचायत के सलहा गांव में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश्वरस्थान में आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाने का ऐलान किया. भाजपा नेता इंद्रकांत झा के आवास पर दक्षिणी मडंल अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंत्री ने पीएम की रैली में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रण दिया. उन्होंने सर्वप्रथम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दु:ख जताया. कहा कि निर्दोष लोगों पर किया गया यह कायराना हमला बेहद निंदनीय है. मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है. दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में मिथिला सहित सम्पूर्ण बिहार में विकास के अनेकों कार्य किये जा रहे हैं. वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि कल का दिन मिथिलावासियों के लिए ऐतिहासिक होगा. दरभंगा एम्स का निर्माण भी आज प्रारंभ हो चुका है. एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सभी प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी प्रारंभ है. पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्योति कृष्ण झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री हरि सहनी, केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, इंद्रकांत झा, मनीष झा, महिला मोर्चा महामंत्री मीना झा, राहुल पासवान, मुकुंद चौधरी, भद्रकांत चौधरी गुलशन, कल्पना झा, सुनील कुंवर, अवधेश कुंवर, सुशील सिंह, दीपक मिश्र, ओमप्रकाश ठाकुर, आशुतोष झा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

