Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने गुरुवार को तीसरे चरण के तहत नामांकन के लिए काॅलेज आवंटन सूची जारी कर दी है. जारी सूची के आलोक में संबंधित छात्र- छात्रा आंशिक शुल्क तीन हजार रुपये 19 अगस्त तक जमाकर 20 अगस्त तक आवंटित कालेज में नामांकन ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में कुल 7823 रिक्त सीट के विरुद्ध 6984 छात्र- छात्राओं को काॅलेज आवंटित किया गया है. बता दें कि प्रदेश के 14 विश्वविद्यालय के 339 कालेजों में 37150 सीटों पर दो चरणों में कुल 29227 छात्र- छात्रा नामांकन ले चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

