Darbhanga News: जाले. कछुआ पंचायत के वार्ड पांच, छह व सात मलिकपुर गांव के तीन घरो में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. वार्ड पांच निवासी गुलाब सहनी के पुत्र राकेश सहनी के बंद कमरे में बख्शा काटकर चोरों ने सोने के आभूषण चुरा लिये. गृहस्वामी ने बताया कि जिस घरों में लोग सोए हुए थे, उसे बाहर हैन्डिल लगाकर चोरों ने आराम से चोरी की. सोने की नाक की छक, कान की टॉप्स व मंगलसूत्र समेत लगभग डेढ़ लाख का स्वर्णाभूषण ले गये. वहीं वार्ड छह निवासी सुरेन्द्र शर्मा के घर के मुख्य दरवाजा को तोड़कर चोर घर में घुसे. यहां भी जिस कमरे में लोग सोए थे, उसे बाहर से हैन्डिल लगाकर चोरी की. दरवाजे पर सोया व्यक्ति की नींद खुली तो घर में चहलकदमी की आवाज सुनकर किसी बच्चा से पानी मांगा. उनकी आवाज पर चोर दीवार फांदकर फरार हो गये. इधर वार्ड सात निवासी स्व शोभाकांत मिश्र की पत्नी सुधा मिश्र के घर का गोदरेज का ताला तोड़कर बीस चांदी का सिक्का, दो भर सोना सहित 50 हजार नकद उठा ले गये. पीड़िता ने बताया कि वह दूसरे कमरा में सोयी थी. पंखा की आवाज के कारण उसे पता नहीं चला. बताया कि दो दिन पहले उसका पुत्र खर्च के लिए रुपया देकर गया था. वह अपने घर में अकेली थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

