Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर, लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 44 निवासी विशाल कुमार के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोर 16 हजार नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात ले उड़े. मामले को लेकर उनकी ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. विशाल कुमार का कहना है कि 24 नवंबर को वे सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए नेहरा गांव चले गये थे. घर में कोई सदस्य नहीं था. मुख्य द्वार व अंदर के दरवाजा में ताला लगाकर गये थे. एक दिसम्बर को शादी समारोह से लाैटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला गायब है. कमरे के दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था. कमरा में रखे आलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ था. उसमें रखा नकद व जेवरात के अलावा महत्वपूर्ण कागजात गायब थे. पीड़ित के अनुसार सोने का दो चेन, गले के सोने का सेट, कान की बॉली, सोने की हनुमानी, चांदी का पांच सिक्का, 16 हजार नकद के अलावा तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि गायब है. विशाल कुमार का कहना है कि उनके बगल में स्थित भाई निर्मल कुमार के भी कमरे का ताला टूटा हुआ है. कमरे में रखे भाई का आलमीरा का लॉक व मां के प्लास्टिक का अटैची भी टूटा है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

