Darbhanga News: कुमार रोशन, दरभंगा. एक ओर जहां पुलिस के आलाधिकारी थानाें पर जाकर आमजन की समस्या सुन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर से ग्रामीण इलाकों में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. विगत एक पखवाड़े से प्रतिदिन किसी ने किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हो रही है. लगातार हो रही घटनाओं से जिलेवासी आतंकित हैं. पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में सफल नहीं हो पा रही है. पुलिस जिले की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकन हाल के दिनों में घटित चोरी की घटनायें बता रही है कि चोरों के आगे विभाग बिल्कुल ही बेबस बन गया है. शहर से लेकर गांव तक लगातार चोरी हो रही है.
घटनाओं के उद्भदेन में भी सफल नहीं हो पा रही पुलिस
पुलिस न तो चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में सफल हो पा रही है और न घटनाओं का उद्भेदन ही कर पा रही है. चोरी की घटनाओं के बाद तो कई लोग थाना को सूचना भी नहीं देते हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश जब नहीं कर पाती है, तब प्राथमिकी दर्ज कराकर या पुलिस को सूचना देकर क्या लाभ है.
अनजान लोगों को घेर रहे लोग
चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से लोग इस कदर आतंकित हैं, कि गांवों में अनजान लोगों को घेर लिया जाता है. सख्त पूछताछ के बाद ही संदिग्ध दिखने वालों को छोड़ा जाता है. सबसे विकट समस्या तो तब उत्पन्न हो जाती है, जब मानसिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति किसी गांव में गलती से चला जाता है. बोलचाल व पहनावा से लोग उसे चोर समझ लेते हैं. गांव के प्रबुद्ध लोगों के समझाने के बाद ही उसे छोड़ा जाता है.
हाल में घटित चोरी की घटनाएं
– तीन दिन पूर्व लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में दो बंद घरों में चोरी हो गयी.– सात दिसम्बर को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटका गांव में संजीव ठाकुर व कालीकांत ठाकुर के घर में चोरी हुई.
– चार दिसम्बर को मब्बी थाना क्षेत्र के केतुका में आधा दर्जन घरों में ताला तोड़कर चोरी की गयी.– तीन दिसम्बर को कमतौल थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर में पांच घर में ताला तोड़कर चोरी हुई.
– एक दिसम्बर को लहेरियासराय थाना के बगल स्थित सिंह दवाई घर का शटर तोड़ चोरी की गयी.– 30 नवंबर को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी विशाल सिंह के घर में चोरी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

