Darbhanga News: बेनीपुर. विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा. ये बातें रविवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने नगर परिषद क्षेत्र के धेरुख गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि बेनीपुरवासियों के आशीर्वाद से पहली बार विधानसभा पहुंचा. हरसंभव विकास व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में समय व्यतीत किया. उन्होंने कहा कि विकास एवं कल्याण के प्रति समर्पण आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि धेरूख गांव के युवाओं की मांग पर चार दशक से लंबित दो मुख्य मांगों के साथ-साथ तीसरा बिन मांगे पूरी कर दी, जो गांव के साथ-साथ क्षेत्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए चार दशक पूर्व ध्वस्त हुए बियर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उन्होंने विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष झा, नंद झा, बमबम झा, मुरारी झा, राजीव राय, राम साहब, मंगनू चौधरी, पुष्कर दास, गणेश राय, गौतम झा,जगन्नाथ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. विधायक का स्वागत पाग-चादर व माला से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

