Darbhanga News: अशोक गुप्ता, दरभंगा. सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों के हाथों में नए सत्र की पाठ्य पुस्तकें पहुंचने लगी है. पुस्तकों में कई बदलाव दिख रहे हैं. एससीइआरटी ने आठवीं तक के लिए जो सिलेबस जारी किया है, उसके मुताबिक बच्चों को कुछ नई किताबें पढ़ने को मिलेगी. तीसरी कक्षा के कला विषय में बांसुरी एक पुस्तक में त्योहार, उत्सव, समारोह, वाद्य यंत्र, नृत्य, लए एवं ताल आदि की जानकारी बच्चों को मिलेगी. कंप्यूटर शिक्षा के तहत मैं और मेरा कंप्यूटर शीर्षक पाठ में कंप्यूटर एक परिचय, अंग एवं आओ कंप्यूटर चलाएं, चित्रकार करें, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एप्लीकेशन का आइसीटी और साइबर सुरक्षा आदि की जानकारी दी जायेगी. छठी कक्षा के हिंदी विषय का नाम मल्हार होगा तो द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत में बच्चे दूर्वा भाग एक नामक पुस्तक पढ़ेंगे. सातवीं एवं आठवीं कक्षा के हिंदी एवं संस्कृत विषय की पुस्तकों के नाम में परिवर्तन किया गया है. कई कक्षाओं के अंग्रेजी, गणित आदि विषयों की पुस्तकों के नाम में भी बदलाव किया गया है. कुछ नए पाठ जोड़े गए हैं. सातवीं के अंग्रेजी पुस्तक का नाम हनीकॉन्ब रखा गया है. एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने मंथली सिलेबस को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्र एवं शिक्षक के साथ-साथ स्टेक होल्डर को इसकी जानकारी मिल सके कि उन्हें क्या-क्या पढ़ना है.
एक मई से होगी नयी पुस्तकों से पढ़ाई
रोस्टर बनाकर नगर क्षेत्र के प्रखंड संसाधन केंद्र से स्कूलों को पुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही है. जैसे-जैसे स्कूलों को पुस्तक प्राप्त हो रही है, वैसे-वैसे विद्यालय प्रबंधन बच्चों के बीच इसका वितरित कर रहा है. हालांकि नए सत्र की पुस्तकों से पढ़ाई अगले महीने की एक तारीख से शुरू होगी. वर्तमान में गत वर्ष के सिलेबस का रिवीजन किया जा रहा है. रिवीजन कार्य पूरे अप्रैल महीने चलना है. महीने के अंत में रिवीजन कार्य की परीक्षा होगी.पुस्तक मिलने से खुश दिखे बच्चे
सत्र की शुरूआत में ही शहर के स्कूलों के बच्चे पुस्तक मिलने से खुश दिखे. हालांकि कुछ कक्षा के बच्चों को पुस्तक नहीं मिल सकी. इससे उनमें मायूसी देखी जा रही है. बुधवार को रोस्टर के मुताबिक प्लस टू राज हाइस्कूल, प्लस टू मारवाड़ी हाइस्कूल, सुंदरपुर हाइस्कूल यूसीआरसी से टैग मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों को पुस्तक हस्तगत कराया गया. 17 अप्रैल को प्लस टू एमएल एकेडमी, प्लस टू राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय एवं प्लस टू एमएआरएम उच्च विद्यालय से टैग मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों को पुस्तकें दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

