13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: शहर में तालाबों पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाये जिला प्रशासन

Darbhanga News:तालाब बचाओ अभियान की डॉ आरबी खेतान की अध्यक्षता में मैथिली साहित्य परिषद् परिसर में हुई बैठक में जल और पर्यावरण संरक्षण पर विमर्श किया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. तालाब बचाओ अभियान की डॉ आरबी खेतान की अध्यक्षता में मैथिली साहित्य परिषद् परिसर में हुई बैठक में जल और पर्यावरण संरक्षण पर विमर्श किया गया. तालाब के अतिक्रमकारियों पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से दंडात्मक कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया गया. मिरग्यास चक मस्जिद के पीछे और उसके सामने के जलाशय/तालाब, मिल्लत कॉलेज के पास नूर मस्जिद के सामने के तालाब, उर्दू बाजार में मध्य विद्यालय के दक्षिण के तालाब, उर्दू कब्रिस्तान के दक्षिण और पश्चिम में स्थित तालाब एवं गामी पोखर के अतिक्रमणकारियों पर अविलंब कारवाई का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया. वक्ताओं ने कहा कि पिछले कई सालों से इन जलाशयों का लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है.

जिले में हो जलाशय प्रकोष्ठ का गठन

वक्ताओं ने कहा कि जिले में जलाशय प्रकोष्ठ का गठन होना चाहिए. इसे लेकर डीएम से अनुरोध किया गया. कहा गया कि जलाशय प्रकोष्ठ का गठन किया जाये, जो सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता को उचित और आवश्यक सहयोग दे. वर्तमान में सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता को कई कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, जो जन-भागीदारी को निरुत्साहित और परेशान करता है.

कार्यकर्ताओं की जान की सुरक्षा का प्रशासन से अनुरोध

बैठक में वक्ताओं ने जल और पर्यावरण कार्यकर्ता की जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया. कहा गया कि रायसाहब पोखर को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे जयशंकर प्रसाद गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं जनवरी 2024 की रात मो. तसीम नवाब पर जानलेवा हमला मामले में आरोपितयों पर आज तक दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई है.

मो. तसीम नवाब बनाये गये जिला संयोजक

तालाब बचाओ अभियान के कार्यक्रम को और सक्रिय तथा सघन रूप से चलाने के लिए मो. तसीम नवाब को संगठन का जिला संयोजक बनाया गया. बैठक में मो. नवाब ने बताया कि मन पोखर के 111 अतिक्रमणकारियों की जमाबंदी रद्द कर दी गयी है. इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन और अंचलाधिकारी को तालाब बचाओ अभियान की तरफ से धन्यवाद दिया गया. बैठक में डॉ विद्यानाथ झा, इंदिरा कुमारी, अजित कुमार मिश्र, प्रकाश बंधु, जय शंकर प्रसाद गुप्ता, डॉ विजय, सुभाष झा और नारायण जी चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel