Darbhanga News: दरभंगा. बदलते और प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन, परिचर्चा, पेंटिंग तथा पोस्टर प्रतियोगिता होगी. इसके लिए 14 उप विषय निर्धारित किए गए हैं. इनमें से किसी भी विषय को लेकर छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर दो श्रेणी में किया जाएगा. प्रथम श्रेणी में वर्ग छह से आठ तक के छात्र छात्राएं भाग लेंगे तथा द्वितीय श्रेणी में वर्ग नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. प्रतियोगिता के लिए 31 मई तक चेतना सत्र के उपरांत प्रथम दो घंटी निर्धारित किया गया है. छात्र-छात्राएं अपनी इच्छा अनुसार मुख्य विषय अथवा सहायक विषयों में से किसी एक का चयन कर सकेंगे. एक छात्र अथवा छात्रा अधिकतम दो विधा में भाग लेने के पात्र होंगे.
आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायेगा स्कूल
प्रतिभागी छात्र-छात्राएं चार्ट पेपर पर पेंटिंग- पोस्टर बनाएंगे. आवश्यक सामग्री की उपलब्धता विद्यालय द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. प्रतियोगिता के तीन निर्णायक होंगे. परिचर्चा के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम पांच मिनट का समय दिया जायेगा. निबंध लेखन एवं पेंटिंग अथवा पोस्टर प्रतियोगिता के लिए अधिकतम एक घंटे का समय होगा. प्रथम श्रेणी एवं विद्या के लिए प्रथम तीन स्थान प्राप्त विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जारी किया है.इन 14 उप विषयों पर होगी प्रतियोगिता
-सुनहरे और सुरक्षित भविष्य के लिए छात्रवृत्ति योजना, 2-विकसित प्रगतिशील बिहार की पहचान हर समय हर घर तक बिजली, सड़क, पानी का इंतजाम- बदलाव की बहार मुफ्त साइकिल पोशाक पाठ पुस्तक एवं शिक्षण सामग्री का उपहार- प्रगतिशील बिहार और तकनीक- नीति निर्णय की माहिती जिम्मेवारी महिलाओं की बढ़ती भागीदारी- इतना बदल गया बिहार- सुरक्षित समाज के लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम- बच्चियों का सम्मान सेनेटरी पैड का इंतजाम- नशा मुक्त बिहार और खुशहाल परिवार- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार की पहचान- हमारे विद्यालय बदल रहे हैं- कला, खेल और वर्तमान बिहार- बिहार के गांव बदलाव की नई तस्वीर- बिहार : रोजगार की बहारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

