Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता में चोरों ने दो घर का ताला तोडकर चोरी कर ली. इसे लेकर गृहस्वामी निस्ता निवासी मनमोहन राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 13 अगस्त की रात खाना खाकर छत पर सोने चले गये. 14 अगस्त की सुबह नीचे आये तो देखा कि दोनों कमरे का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर दो बख्शा व गोदरेज का ताला टूटा हुआ था एवं इसमें से तीन भर सोने के आभूषण, 22 भर चांदी का पायल व डेढ लाख नकद समेत कपड़े, चुड़ी गायब हैं. चोरों ने अरविन्द यादव के घर को भी निशाना बनाया. घर के छत पर ही बख्शा तोडकर उसमें रखे सामानों को इधर-उधर फेंक दिया. बख्शा से एक भर सोने, 36 भर चांदी के जेवर एवं नकद सात हजार रुपये ले गये. थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

