Darbhanga News: दरभंगा. जिले के दो स्थानों पर बीती रात चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बना लाखों की चोरी कर ली. इसमें बेनीपुर के नवादा स्थिति सिद्धपीठ भगवती के मंदिर से जहां तीन लाख से अधिक के चांदी के थाली, चरण पादुका आदि की चोरी कर ली गयी, वहीं माधोपट्टी के रघौली राम-जानकी मंदिर से दान पेटी से 17 हजार नकद सहित अन्य सामनों की चोरी कर ली.
कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी स्थित रघौली रामजानकी मंदिर परिसर के एक कमरे में रहने वाले पुजारी के यहां चोरों ने चोरी कर ली. चोर नकद सहित उनका कागजात से भरा बक्सा ले उड़े. हालांकि मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित एक गाछी से उनका बक्सा मिल गया. बख्शा का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 17 हजार रुपये गायब थे. हालांकि चोरों ने कागजात को छोड़ दिया. मंदिर के पुजारी का कहना है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की देर शाम रामजानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह खाना खोकर सो गये. अहले सुबह उठे तो देखा कि उनके कमरे में रखा बक्सा गायब है. बक्सा में नकद सहित कई महत्वपूर्ण कागजात थे. शोर मचाने पर गांव के कई लोग जुट गये. मंदिर से कुछ दूर स्थित एक गाछी से लोगों ने बक्सा को बरामद किया. बक्सा का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखे 17 हजार रुपये गायब थे. हालांकि चोरों ने बक्सा में रखे महत्वपूर्ण कागजात को नष्ट नहीं किया था. इस संबंध में पुजारी की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. पुजारी का कहना है कि इस उम्र में थाना पर बार-बार जाना उनके लिए संभव नहीं है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.मंदिर परिसर से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित मुखिया पोखर है नशेड़ियों का अड्डा
मंदिर परिसर से महज सौ कदम की दूरी पर मुखियाजी पोखर है. ग्रामीणों के अनुसार वह जगह नशेड़ियों का अड्डा है. गांव के अलावा दूर-दराज के भी कई युवा व किशोर शाम होते ही वहां जुट जाते हैं. नशापान करने वाले लड़के कई तरह की घटना को अंजाम देते हैं. मना करने पर वह लोग मारपीट करने लगते हैं. लोगों को आशंका है कि नशापान करने वाले लड़कों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में थानाध्यक्ष व चौकीदार से कई बार शिकायत की गयी है. इसके बावजूद पुलिस की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस वजह से नशापान करने वालों को मनोबल और भी बढ़ गया है. वह लोग आये दिन गांव में उत्पात मचाते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि थानास्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब जिले के वरीय अधिकारियों से मिलकर उनके समक्ष शिकायत दर्ज करायी जाएगी.हाल ही में नाबालिग के संग की थी मारपीट
छठ पर्व के दौरान मुखियाजी पोखर पर घाट बनाने गये एक नाबालिग लड़के को नशापान करने वाले युवकों ने मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. गंभीर अवस्था में जख्मी नाबालिग लड़के को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. साथ ही शरीर के कई जगह की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी थी. चिकित्सकों ने जांघ के निकट रॉड लगाकर उसका इलाज किया. अभी भी वह लड़का बेड पर पड़ा हुआ है. जख्मी नाबालिग लड़के के पिता का बयान डीएमसीएच में बेंता थाना की पुलिस ने लिया था. बेंता थाना से उनका बयान कमतौल थाना भेज भी दिया गया. इसके बावजूद कमतौल थाना की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कमतौल थाना की पुलिस की सुस्ती की वजह से नशापान करने वाले लड़कों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तो स्थिति यह हो गयी है कि ग्रामीण भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर कमतौल थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी नाबालिग लड़के के पिता को थाना पर बुलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

