Darbhanga News: जाले. देउरा निवासी अबूलैस की पत्नी इसराना बेगम ने ग्रामीण सादिर के पुत्र ओबैदुर रहमान, उसकी पत्नी नसीमा खातून, पुत्र हिफजुर रहमान, अरसद अली, पुत्री नरगिस व गुड़िया परवीन पर घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि गत 27 जुलाई को उसकी सास के साथ ओबैदुर रहमान गाली-गलौज कर रहा था. पति व देवर के साथ वह भी पहुंची तो दोनों ओर से गाली-गलौज होने लगी. इसी बीच ओबैदुर रहमान, हिफजुर रहमान व असलम ने घर से लोहे का रॉड व धारदार हथियार लेकर आये और देवर इसरार व पति अबुलैस पर चलाने लगे. बचाने गयी ननद अफसाना के गले से सात ग्राम की सोने की चेन छीन ली. ग्रामीणों के जुटने के बाद सभी भाग खड़े हुए. घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात का जिम्मा एसआइ भरत कुमार को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

