Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की सीनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चार अरब 48 करोड़ के घाटे का बजट पारित कर दिया. बजट में कुल चार अरब 50 करोड़ 67 लाख 11 हजार 714 रुपये व्यय का अनुमान है. आंतरिक स्राेत से दो करोड़ 45 हजार 778 रुपये आय का अनुमान किया गया है. इस तरह कुल चार अरब 48 करोड़ 66 लाख 75 हजार 936 रुपये घाटे का बजट स्वीकृत किया गया. सीनेट से पारित बजट को अब राशि आवंटन के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
शिक्षकों के वेतन मद पर 59.26 करोड़ खर्च
शिक्षकों के वेतन मद पर 59 करोड़ 26 लाख 17 हजार 892 रुपये व्यय का अनुमान है. छह पीजी विभागों के शिक्षकों के लिए तीन करोड़ 72 लाख एक हजार 222 रुपये, 31 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों के लिए 31 करोड़ 59 लाख 20 हजार 862 रुपये, संबद्ध कॉलेजों के लिए 18 करोड़ 35 लाख 93 हजार 232 रुपये तथा 15 उपशास्त्री कॉलेजों के लिए पांच करोड़ 57 लाख दो हजार 576 रुपये का उपबंध किया गया है.कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होगा 13.47 करोड़
शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन मद में 13 करोड़ 47 लाख 32 हजार 330 रुपये का उपबंध किया गया है. इस प्रकार केवल वेतन मद में 72 करोड़ 73 लाख 50 हजार 222 रुपये की मांग सरकार से की गई है. पेंशन, पारिवारिक पेंशन एवं सेवांत लाभ मद में 66 करोड़ 85 लाख 45 हजार 951 रुपया संभावित खर्च बताया गया है. वेतन एवं पेंशन के बकाया मद में एक अरब 83 करोड़ 12 लाख 35 हजार 722 रुपये की मांग की गई है. कार्यालय खर्च के लिए 85 करोड़ 42 लाख 99 हजार 924 रुपये, विकास कार्यों के लिए 26 करोड़ 12 लाख 59 हजार 895 रुपये तथा पीजी विभागों व अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों व आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय भुगतान मद में 16 करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये की मांग सरकार से की गयी है.प्रतिवेदनों पर हुई चर्चा
बजट को पारित करते हुए 2023-24 के वार्षिक एवं लेखा प्रतिवेदन पर विचार किया गया. पिछले वर्ष 12 मार्च को सीनेट की कार्यवाही एवं कार्यान्वयन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई. सिंडिकेट की 27 अप्रैल 2024, आठ मार्च एवं तीन अप्रैल 2025 की बैठक की कार्यवाही, गत वर्ष तीन अगस्त की विद्वत परिषद की कार्यवाही तथा दो अप्रैल के संबंधन समिति की बैठक के निर्णयों के अनुमोदन पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है