Darbhanga News: हनुमाननगर. त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को सुदृढ़ व संरक्षित करने के लिए मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजी राम के नेतृत्व में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ प्रणय प्रखर को ज्ञापन सौंपा. पंचायती राज की समस्या का अविलंब समाधान करने के लिए आगामी 24 अप्रैल को झंझारपुर आ रहे प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, कानून मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में 73वें संविधान संशोधन से मिली शक्तियों को सदृढ़ करने, प्रशासनिक हस्तक्षेप को यथोचित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के अधिकारों के संरक्षण सहित कई मांग की गयी है. मौके पर मुखिया कामदेव यादव, संघ के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सिंह, मंजूर खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है