Darbhanga News: बेनीपुर. आशापुर चौक से रविवार को संदेह पर धराये चोर ने पुलिसिया पूछताछ में आठ नवंबर की रात नवादा दुर्गा मंदिर में हुई चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने बताया कि रविवार को आशापुर स्थित कबाड़ी व्यापारी प्रदीप कुमार यादव की दुकान पर मंदिर से चुराये गये कुछ सामान बेचते मनीगाछी थाना क्षेत्र के बघांत निवासी राहुल कुमार यादव को स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिसिया पूछताछ में धराये चोर ने आठ नवंबर की रात नवादा भगवती मंदिर एवं मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाणेश्वरी दुर्गा मदिर में 25 फरवरी की रात हुई चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. चोर ने गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा कर दिया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. धराये चोर से बरामद सामान की पहचान दुर्गा मंदिर के सचिव समेत अन्य सदस्यों से करायी गयी, तो सभी सामान भगवती मंदिर का ही निकला.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया चोर
एसडीपीओ ने बताया कि धराये चोर को तत्काल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि अभी तक नवादा भगवती स्थान व बाणेश्वरी भगवती स्थान से चुराये गये सामान कहां बेचा व कहां रखा है, इसकी जानकारियां धराये चोर ने नहीं दी है. गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी होते ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.
गठित की गयी थी विशेष टीम
एसडीपीओ ने बताया कि नवादा भगवती स्थान में हुई चोरी की घटना के उद्भेन के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी है. इसमें बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, पुअनि पंकज कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार व अनुराधा कुमारी शामिल थे. टीम में शामिल अधिकारी मानवीय व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

