Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर डीएमसीएच हाई अलर्ट पर है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक सदस्यीय टीम डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग स्थित कई विभागों का निरीक्षण की. ओपीडी, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थिएटर आदि विभाग का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का अवलोकन किया. अधिकारी ने अस्पताल प्रशासन से पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर आपात स्थिति में जरूरी चिकित्सा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार टीम शाम करीब 7.30 बजे डीएमसीएच पहुंची थी. मौके पर अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार, वरीय डॉक्टर एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

