Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक और निर्णायक कार्रवाई पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में अबीर- गुलाल उड़ाये तथा पटाखे छोड़े. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि यह सैन्य अभियान भारत की आतंकवाद के विरुद्ध मजबूत नीति और सेना की पेशेवर तत्परता का प्रमाण है. नगर मंत्री शास्वत स्नेहिल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और राष्ट्र के प्रति उसकी निष्ठा का परिचायक है. नवनीत रंजन ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद, बार-बार सीजफायर का उल्लंघन, साइबर हमले और घुसपैठ जैसी गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी ठोस कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी. संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया गया यह कदम न केवल स्वागत योग्य है, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला है. मौके पर उत्सव पराशर, हरिओम झा, पुरुषोत्तम कमार, शाश्वत कुमार, शिव सुंदर कुमार, नवनीत कुमार, रितेश कुमार, मुकेश राज, गौतम झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

