12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: हथियार की नोक पर मधुबनी के युवक से हुई लूट मामले का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन

Darbhanga News:दिलावरपुर में हथियार के बल पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया.

Darbhanga News: बहादुरपुर. दिलावरपुर में हथियार के बल पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया. घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लुटे सामान बरामद कर लिया. वहीं एक पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया. एसएसपी जगुनाथ रेडी जला रेड्डी ने बताया कि दिलावरपुर गांव निवासी जितेंद्र पासवान के पुत्र सुगंध पासवान, कैलाश मलिक के पुत्र महादेव मल्लिक एवं कृष्ण कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस घटना में गिरफ्तार आरोपित के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लुटा एक मोबाइल, लुटे अन्य सामानों के साथ चार मोबाइल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुगंध पासवान का आपराधिक इतिहास भी रहा है. जिले तीन थानों में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. इसके तहत बहादुरपुर थाना कांड 224/25, नगर थाना में कांड संख्या 242/17, केवटी थाना में कांड संख्या 336/23 एवं मधुबनी जिले के साहरघाट में 103/23 प्राथमिकी दर्ज है. तीनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के समीप एक गली में नौ अगस्त को अपराधियों ने मधुबनी जिला निवासी गोकुल भारती के पुत्र विंदेश्वरी भरती को हथियार दिखाकर कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर पीड़ित भारती के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त लोगों को 24 घंटे के भीतर दबोचते हुए मामले का उद्भेदन कर लिया. छापेमारी में पुनि सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पीएसआइ रितेश कुमार, पीएसआइ राजू शर्मा, पीएसआइ अभय कुमार, एएसआइ शादिक इकबाल सहित अन्य सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel