Darbhanga News: कमतौल. मिल्की गांव से कदम चौक जानेवाली पीएमजीएसवाइ सड़क में करीब दो सौ मीटर में सालों भर जलजमाव रहता था. मिल्की निवासी अशोक चौपाल, अनिल चौपाल, मो. सबीब, मो. अमीरूल, मो. महताब व मो. हारून ने श्रमदान कर नाला की उड़ाही की. इससे गांव के लोगों को जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल गया. बताया जाता है कि सड़क के एक तरफ मुखिया द्वारा नाला का निर्माण कराया गया. कमजोर होने के कारण ढक्कन टूट गया. इससे नाला में मिट्टी भर गयी और पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया था. इसे श्रमदान कर साफ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

