20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कड़ाके की ठंड का डीएमसीएच पर गहरा असर, मरीजों की संख्या हुई आधी

Darbhanga News:कड़ाके की ठंड व शीतलहर का डीएमसीएच में मंगलवार को गहरा असर दिखा.

Darbhanga News: दरभंगा. कड़ाके की ठंड व शीतलहर का डीएमसीएच में मंगलवार को गहरा असर दिखा. मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को डीएमसीएच के विभिन्न विभागों के ओपीडी में करीब 1700 मरीज ही इलाज के लिए पहुंचे. जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 3500 के आसपास रहती है. इस कारण अस्पताल परिसर में काफी कम लोग नजर आये. सामान्य दिनों में अस्पताल परिसर में मेला जैसा दृश्य रहता है.

दूर- दराज से नहीं पहुंच रहे लोग

अस्पताल कर्मियों के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ ही खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीज अस्पताल पहुंचने से परहेज कर रहे हैं. सुबह और देर शाम कोहरा व सर्द हवा के कारण लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है. इसका सीधा असर डीएमसीएच के ओपीडी और मरीजों की भीड़ पर दिख रहा है. सबसे अधिक असर सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग, नेत्र, ईएनटी और शिशु रोग विभाग के ओपीडी में देखने को मिला. आपातकालीन सेवा में आने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. हालांकि ठंड से जुड़ी बीमारियों सर्दी-खांसी, बुखार और सांस संबंधी समस्याओं वाले मरीज अब भी अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या भी सामान्य दिनों की तुलना में कम है.

ठंड को लेकर कंबल देने का निर्देश

डीएमसीएच प्रशासन का कहना है कि ठंड के मद्देनजर अस्पताल में आवश्यक तैयारियां की गई है. वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए अतिरिक्त कंबल की व्यवस्था की गई है. चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है.

विभाग- निबंधन कराने वाले मरीजों की संख्या

मेन ओपीडी- 1399एएनसी ओपीडी- 41 कैंसर- 07शिशु- 35 सुपर स्पेशलिटी- 92एमसीएच- 17 गायनिक- 71 इमरजेंसी- 87

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel