Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से कई रूटों पर विमानों का परिचालन काफी विलंब से हुआ. इस कारण यात्रियों को टर्मिनल व परिसर में कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा. जानकारी के अनुसार शनिवार को दरभंगा- मुंबई रूट पर संचालित फ्लाइट एसजी 951 सुबह 10.45 बजे के बजाय शाम 05.29 यहां से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. इस बीच यात्रियों को छह घंटा से अधिक समय टर्मिनल पर गुजारना पड़ा. बताया गया कि मुंबई से ही विमान काफी देरी से उड़ान भरा. इसलिये यह स्थिति उत्पन्न हुई. वहीं दूसरे रूट बेंगलुरु पर भी प्लेन एक घंटा देरी से उड़ा.
दिल्ली रूट पर छह विमानों की हुई आवाजाही
आज दरभंगा से कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली रूट पर छह फ्लाइट संचालित किये गये. मुंबइ, बेगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर आठ जहाज का आना- जाना हुआ. विभागीय जानकारी के अनुसार आज यहां से 2058 यात्रियों ने आवागमन किया. शुक्रवार को 16 फ्लाइट में 2381 लोगों ने यात्रा की थी. वर्तमान समय में यहां से पांच रूटों पर विमान का परिचालन किया जा रहा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है