22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : सिम की खरीदारी को लेकर जिच जारी

जहां एक ओर विभाग स्कूलों को दिए गए टैबलेट को रजिस्ट्रेशन करा कर चालू कराने पर आमादा है.

सरकारी काम के लिये अपने नाम पर सिम नहीं खरीदना चाह रहे प्रधानाध्यापक

कड़े निर्देश के बावजूद 40 फीसदी स्कूलों के टैबलेट का रजिस्ट्रेशन नहीं

दरभंगा. जहां एक ओर विभाग स्कूलों को दिए गए टैबलेट को रजिस्ट्रेशन करा कर चालू कराने पर आमादा है, वहीं दूसरी ओर अभी भी 40 फीसदी स्कूलों ने टैबलेट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. स्कूलों के एचएम सरकारी कार्य के लिये व्यक्तिगत नाम पर सिम नहीं खरीदना चाह रहे हैं. इसी का परिणाम है कि कड़े निर्देश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में अभी तक टैबलेट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा सका है. आंकड़ा के मुताबिक जिले में 2586 स्कूलों को टैबलेट प्रदान किया गया था. इसमें से 1656 स्कूलों ने अब तक टैबलेट का पंजीयन कराया है. यह 64.04 फीसदी है. सर्वाधिक सिंहवाड़ा प्रखंड में 169 में से 164 विद्यालयों अर्थात 97.04 प्रतिशत विद्यालयों ने टैबलेट का रजिस्ट्रेशन कराया है. दरभंगा नगर के 99 में से 93, घनश्यामपुर में 106 में से 92, दरभंगा ग्रामीण में 189 में 157, बिरौल प्रखंड में 187 में 152 स्कूलों ने टैबलेट का रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये सभी विद्यालय 80 प्रतिशत से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की सूची में शामिल हैं. सबसे कम बहेड़ी प्रखंड में 206 में से मात्र 64 अर्थात 31.07 प्रतिशत स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हनुमाननगर में 109 में 46 अर्थात 42.2 प्रतिशत, बहादुरपुर में 165 में 74 अर्थात 44.85 प्रतिशत, कुशेश्वरस्थान में 116 में 53 अर्थात 45.69, तारडीह में 97 में 51 अर्थात 52.58 प्रतिशत, किरतपुर में 64 में 35 यानी 54.69 प्रतिशत, केवटी में 176 में 97 यानी 55.11 प्रतिशत, जाले में 190 में 109 अर्थात 57.37 प्रतिशत, अलीनगर में 98 में 57 अर्थात 58.16 प्रतिशत तथा गौड़ाबौराम प्रखंड में 96 में 58 अर्थात 60.42 प्रतिशत स्कूलों ने टैबलेट का रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि बेनीपुर में 64.29, मनीगाछी में 65.43, हायाघाट में 71.84 प्रतिशत विद्यालयों ने टैबलेट का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel