Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. नदी थाना पुलिस ने मंगलवार को उसरी गांव में छापेमारी कर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में उसरी निवासी तेज नारायण यादव का पुत्र मदन कुमार यादव, सहरसा जिलान्तर्गत कनेरिया थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी देवन यादव का पुत्र विकास कुमार यादव, जागेश्वर यादव का पुत्र संजय यादव तथा उपेंद्र यादव का पुत्र सुनील यादव शामिल है. नदी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि उसरी गांव में मदन यादव के घर पर दो-तीन बाहरी व्यक्ति हथियार के बल पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण छापेमारी की गयी. पुलिस के पहुंचते ही सभी अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर चारों को पकड़ लिया. उनकी निशानदेही पर हरे रंग के चोकर की बोरी से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

