Darbhanga News: दरभंगा. स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम महापुरुषों की मूर्ति की साफ-सफाई करेगा. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवस्थित 19 महापुरुषों की मूर्ति की सफाई के बाद पुष्प अर्पित कर मार्ल्यापण किया जायेगा. सफाई व मार्ल्यापण कार्य का दायित्व संबंधित वार्ड के जमादार को दिया गया है. सफाई अधिदर्शक पार्षद से संपर्क कर मार्ल्यापण कराएंगे. इस बावत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया है. इसमें महापुरुषों की मूर्तियों में वार्ड सात में पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, वार्ड 10 में दरभंगा टावर स्थित गांधी की मूर्ति, सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस, नगर भवन परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद की मूर्ति तथा वार्ड 11 भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह की मूर्ति, नाका तीन के समीप स्वामी विवेकानंद, गांधी चौक, हसनचक पर चंद्रशेखर आजाद, वार्ड 12 में हराही तालाब के किनारे अवस्थित सुरेन्द्र झा सुमन चौक, वार्ड 13 में हराही तालाब स्थित विद्यापति की मूर्ति, वार्ड 12 व 17 सीमा समीप शास्त्री चौक पर लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति शामिल हैं. वार्ड 18 में पूअर होम के निकट इंदिरा गांधी, वार्ड 22 में शिवाजी, वार्ड 23 में वाजिदपुर चौक स्थित कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति, वार्ड 26 में कोतवाली चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद, वार्ड 35 में कर्पूरी चौक, वार्ड 47 में लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर पर गांधीजी तथा विकास भवन के निकट स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की सफाई की जायेगी. हालांकि भगत सिंह चौक पर जीर्णोद्धार व हसनचक पर पथ निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराने को लेकर उक्त स्थल पर मूर्ति हटा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

