Darbhanga News: दरभंगा. कटहलबाड़ी-एफसीआइ गोदाम रोड का स्वरूप बदला हुआ नजर आ रहा है. कहने के लिए तो वीआइपी सड़क है, लेकिन कुव्यवस्था ऐसी है कि यह नरक में तब्दील हो गया है. आस-पास के लो तो परेशान हैं. प्रत्येक आने-जाने वाले सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं. राज मैदान में लनामिवि के पीजी संगीत विभाग के सामने से जलकुंभियों को ट्रैक्टरों में भर-भरकर सड़क किनारे डंप कर छोड़ रखा है. पहले बुडको ने नाला तोड़ मलवा का ढेर संस्कृति विव के डबरानुमा खेल मैदान से सटे सड़क किनारे लगा दिया. उसपर निगम जलकुंभी का भरमार कर दिया. इसका नतीजा है कि सड़क का कुछ भाग जलकुंभी से पटा है. उठते दुर्गंध और फिसलन से राहगीर परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

