Darbhanga News: दरभंगा. लॉन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले में समर्थ मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अनुभव को सीधे सेटों में 6-1 एवं 6-3 से हरा दिया. दूसरे सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में लक्ष्य मिश्रा ने संजीव कुमार को 6-2, 6-4 से हराया. इससे पहले खेले गए मुकाबले में समर्थ ने मुकेश मिश्रा को 6-0 से तो दूसरे क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने सूरज को 6-0 से पराजित किया. जबकि संजीव कुमार नारायण चौधरी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे. मेंस डबल्स में अनुभव एवं शिवम की जोड़ी आशीष आनंद एवं केशव की जोड़ी को 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची. अन्य मुकाबले में मुकेश मिश्रा एवं सूरज की जोड़ी ने सुभाशिष सरकार और अभिषेक ठाकुर की जोड़ी को 6-2 से हराया. वेटरन विथ यूथ मुकाबले में शिवम एवं सोमू की जोड़ी ने राजेश द्विवेदी एवं सुभाशिष सरकार की जोड़ी को 7-5 से तथा संजय नाथ एवं अभिषेक ठाकुर की जोड़ी ने संजीव कुमार एवं विकास की जोड़ी को 6-3 से हराया. आशीष एवं अमरेश की जोड़ी ने कन्हैया लोहिया और प्रीतम की जोड़ी को 6-4 से, लक्ष्य एवं नीरज की जोड़ी ने विनय मिश्रा एवं नारायण चौधरी की जोड़ी को 6-4 से पराजित किया. यह जानकारी लॉन टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार पंजियार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

