24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: महात्मा गांधी कॉलेज ने वेतनादि पर व्यय की आय की 99 प्रतिशत राशि

Darbhanga News:महात्मा गांधी काॅलेज के शासी-निकाय की सामान्य बैठक मंत्री सह शासी निकाय अध्यक्ष संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांधी काॅलेज के शासी-निकाय की सामान्य बैठक मंत्री सह शासी निकाय अध्यक्ष संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चालू वर्ष के 27 फरवरी से 15 मई तक का काॅलेज के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. इसमें 37 लाख 44 हजार 549 रुपए आय दिखाया गया. प्राप्त आय मद में से 37 लाख नौ हजार 808 रुपए शिक्षाकर्मियों के वेतन, पेंशन, भविष्य निधि तथा अवकाश प्राप्त लाभ एवं अर्जित अवकाश के नकदीकरण पर खर्च दिखाया गया, जो प्राप्त कुल आय का 99 प्रतिशत है. इस तरह वेतनादि मद में हुए कुल भुगतान का अनुमोदन किया. वहीं बताया गया कि अन्य मद में मात्र 34,741 रुपए खर्च हुए. शासी-निकाय के समक्ष प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ राधा कृष्ण प्रसाद तथा सचिव डॉ हरि नारायण सिंह द्वारा एक अप्रैल 2024-31 मार्च 2025 (वित्तीय वर्ष 2024-25) तक के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. इसमें बताया गया कि काॅलेज को इंटर तथा डिग्री का कुल एक करोड़ 88 लाख 77 हजार 671 रुपए का आय हुआ. इसमें से 10 लाख 34 हजार 068 रुपए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया तथा 22,331 रुपए छात्रों को लौटाया गया. इस तरह कॉलेज को एक करोड़ 78 लाख 20 हजार 272 रुपये शुद्ध आय हुआ. इसमें से वेतन पेंशन, भविष्य निधि, अवकाश प्राप्त लाभ आदि पर कॉलेज ने एक करोड़ 48 लाख 24 हजार 744 रुपए खर्च किया जो आय का 83.19 प्रतिशत है. बैठक में बताया गया कि बीते वित्तीय वर्ष में नैक से मूल्यांकन कररने के मद में कॉलेज को आय से अधिक व्यय करना पड़ा, जिसके कारण लगभग 36 लाख रुपये का घाटा हुआ. इसकी पूर्ति पूर्व से कॉलेज में संचित राशि से की गई. इस संपूर्ण आय-व्यय को भी शासी-निकाय ने सर्व समिति से अनुमोदित कर दिया. शासी-निकाय के अध्यक्ष सरावगी ने डिग्री काॅलेज से इंटर की पढ़ाई हटने के कारण आय कम होने पर चिंता जताई. उन्होंने निर्देश दिया कि आगे खर्च में सावधानी बरती जाए. कॉलेज प्रशासन ने जुलाई 23 से शिक्षकों के लिए साल में 12 दिनों तथा कर्मचारियों के लिए साल में 18 दिनों का अर्जित अवकाश का प्रावधान किया था. इस वर्ष अवकाश ग्रहण करने वाले को शेष बचे अर्जित अवकाश का अंतिम वेतन के आधार पर अवकाश ग्रहण के समय 1,02,000 रुपये अवकाश ग्रहण लाभ के साथ नकद भुगतान किया गया. शासी-निकाय के अध्यक्ष सरावगी ने इस भुगतान के शुरू करने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे अनुमोदित किया गया. शासी-निकाय अध्यक्ष ने दो दर्जन अस्थाई शिक्षकों द्वारा भविष्य निधि कटौती करने के आग्रह पर विचार करते हुए एक वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों को भविष्य निधि कटौती शुरू करने का निर्देश दिया. इस प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया. इस निर्णय के अनुमोदन मिल जाने से अब कॉलेज में एक वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सभी शिक्षाकर्मी भविष्य निधि कटौती के हकदार होंगे. शासी-निकाय ने केनरा बैंक की शाखा कॉलेज की जमीन पर खोलने की अनुमति दे दी है. इसके लिए काॅलेज के बाहरी भाग की 1250 वर्ग फीट जमीन बैंक को किराये पर देने तथा उस पर भवन निर्माण की अनुमति देने से संबंधित बैंक के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. साथ ही उस पर आवश्यकता अनुसार खर्च करने की अनुमति भी दी गई. बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अजीत कुमार चौधरी तथा शिक्षक प्रतिनिधि राम कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel