Darbhanga News: बेनीपुर. कल्याणपुर गांव में रुद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन 31 ब्राह्मणों ने हवन-पूजन किया. वहीं चित्रकूट के राघवेन्द्र राघवजी ने प्रवचन से लोगों को आनंदित किया. कथा वाचक चन्दनजी ने श्रीराम के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकिजी ने रामायण में स्पष्ट कहा है जिस राष्ट्र में राम का वास न हो, वह राष्ट्र नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम दीन-दुखियों, असहाय व पिछड़े हुए जीवों को गले लगाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर व आत्मसम्मान से जीने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. रामकथा समाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक और व्यवहारिक व्यवस्था को सुधारने का काम करती है. आज हिन्दू सनातन धर्म को नष्ट करने का जो षड्यंत्र सम्पूर्ण विश्व में चलाया जा रहा है, उससे निबटने में श्रीराम कथा अत्यंत महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

