Darbhanga News: बेनीपुर. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को बेनीपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान व सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में नागार्जुन स्टेडियम से यात्रा शुरू हुई. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता तथा आमलोगों ने हिस्सा लिया. यात्रा स्टेडियम से आशापुर टावर तक गयी. यात्रा की शुरुआत में नेता व कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं यात्रा के समापन पर कोशी आइबी प्रांगण में नेता व कार्यकर्ताओं ने देश की अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा व सेना के साथ खड़े रहने की शपथ ली. तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, शहीद सैनिक अमर रहे सरीखे नारे गूंजते रहे. तिरंगा यात्रा को रेखांकित करते हुए सांसद ठाकुर ने कहा कि यह शौर्य तिरंगा यात्रा साथ सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी है. इसका मुख्य उद्देश्य देश की सीमा पर दिन-रात डटे रहने वाले सैनिकों का उत्साहवर्धन करना है तथा विश्व को संदेश देना है कि भारत की 140 करोड़ जनता अपने सैनिकों के साथ है. सांसद ने भारतीय सैनिकों के शौर्य और ताकत को विश्व स्तर पर एक उदाहरण बताते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी संगठनों के हमले और पाकिस्तानी सेना के आतंकियो के संरक्षण के खिलाफ भारतीय सैनिकों के जवाब ने वैश्विक स्तर पर भारतीय रक्षा प्रणाली का कीर्तिमान स्थापित किया. आनेवाले समय में भारतीय संप्रभुता की ओर आंख दिखाने वालों को सेना जवाब देने में सक्षम है. कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह पप्पू, शत्रुघ्न सहनी, उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, पिंटू झा, रामनारायण ठाकुर, राधेश्याम झा, रामसागर झा, संतोष झा, मुनेंद्र प्रसाद यादव, सोनू ठाकुर, रजनीश सुंदरम, प्रवीण झा, सीताराम मांझी, महेश सिंह, पुरुषोत्तम झा, लाल मुखिया, सुधा देवी, निभा देवी, सरिता देवी, ममता देवी, पंकज झा, गंगा यादव, सुधीर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

