13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: सड़क पर लगातार जलजमाव से आजिज डरहारवासियों का भड़का गुस्सा

Darbhanga News:डरहार गांव में सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब आंदोलन में बदल गया है.

Darbhanga News: बहादुरपुर. डरहार गांव में सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब आंदोलन में बदल गया है. पिछले कई महीनों से गांव की मुख्य सड़क पर जलजमाव है, जिससे ग्रामीणों काे समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसे लेकर सोमवार से शुरू अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया. महिला, बुजुर्ग, युवा और स्कूली बच्चे भी आंदोलन में भाग ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे थोड़ी सी बारिश में ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. स्थानीय प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन हर बार आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया. एमएसयू जिलाध्यक्ष नीरज ने कहा कि डरहार गांव के साथ लगातार उपेक्षा का व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ठोस समाधान नहीं निकलता अनशन और आंदोलन जारी रहेगा. अनशन पर बैठे नीरज ने कहा कि सेहत को देखते हुए गांव में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. इस दौरान अनशन स्थल पर राहुल पासवान, अविनाश पासवान, शंभु पासवान, राज सिंह, गणपत कुमार, प्रकाश झा, सुमन झा सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel