Darbhanga News: बेनीपुर. बसुहाम निवासी अकुली मंडल के 16 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. बताया जाता है कि बहेड़ा-बहेड़ी मार्ग में बसुहाम के निकट सुमन कुमार मंडल को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर विधिसमत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

