दरभंगा. इस बार स्कूलों में शिक्षक दिवस नहीं मनाया जा सकेगा. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों के लिए जारी अवकाश तालिका के अनुसार पांच सितंबर को विद्यालयों में अवकाश है. इस कारण से सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस नहीं मनाया जाएगा. जबकि पहले शिक्षक दिवस पर स्कूलों में अवकाश नहीं रहता था. इस दिन बच्चे बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया करते थे. शिक्षकों को उपहार देकर उनका सम्मान करते थे. स्कूलों में कई कार्यक्रम शिक्षकों पर केंद्रित होते थे. किंतु, इस बार स्कूलों में ऐसा कुछ नहीं दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

