10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर के सिर का बाल कई जगह से काटा

Darbhanga News:पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है.

Darbhanga News: दरभंगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र के सिर के बाल को दो-तीन जगह काट दिया. मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन की ओर से थाना को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने रैगिंग करने वाले छात्रों को सख्त हिदायत दी. हालांकि कॉलेज प्रशासन तथा पीड़ित छात्र की ओर से पुलिस काे आवेदन नहीं दिया गया. इस कारण पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं की. बताया जाता है कि एक दिन पूर्व कुछ सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग करते हुए उसके सिर के बाल को दो-तीन जगह काट दिया. जूनियर छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की. प्रिंसिपल ने विश्वविद्यालय थाना को सूचित किया. सूचना पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस सूत्रों के अनुसार सीनियर छात्रों को पुलिस अपने साथ थाना ले गयी. हालांकि आवेदन नहीं मिलने के कारण सभी को छोड़ दिया गया. किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी. सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि टेलीफाेनिक सूचना पर पुलिस गयी थी. छात्रों को समझा बुझा दिया गया. किसी ने आवेदन नहीं दिया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश तिवारी से उनके मोबाइल नंबर पर बुधवार की रात करीब 7.30 बजे संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे कॉल रिसीव नहीं कर पाये.

अगस्त में भी रैंगिंग को लेकर हुआ था जमकर बवाल

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैगिंग को लेकर अगस्त माह में भी विवाद हुआ था. विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया था. घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था. उस समय फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र ने आरोप लगाया था कि कॉलेज के तीन सीनियर छात्र जूनियरों से प्रणाम करने और झुककर चलने के लिये दबाव डालते थे. जब प्रणाम करने से इंकार किया, तो सीनियर छात्रों ने मारपीट की. पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने परिजन कॉलेज पहुंचे. इससे विवाद और बढ़ गया. इसी दौरान उस छात्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel