दरभंगा. जिला स्कूल परिसर स्थित परीक्षा भवन में लगातार कई दिनों से परीक्षा हो रही है. यहां परीक्षार्थियों को दो-दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ रहा है. परीक्षार्थियों को परिसर के मुख्य द्वार से परीक्षा भवन तक आने के लिये एक से दो फीट दूषित जल से होकर गुजरना पड़ रहा है. भींगे कपड़े में परीक्षा देने की उनकी मजबूरी है. बगल के तालाब का पानी उछल कर सड़क पर जम गया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति बनी है. परिसर में परीक्षा भवन बनने से पहले से ही जलजमाव की समस्या रही है. भवन बने भी सालों बीत गये, सड़क का उंचीकरण नहीं किया जा सका है. कल रविवार को भी इस भवन में केंद्रीय चयन परिषद की परीक्षा होनी है. छात्रों को पानी होकर ही केंद्र पर जाना होगा.
4000 क्षमता का है परीक्षा भवन
बता दें कि कई वर्ष पूर्व आधुनिक सुविधा से सुसज्जित 4000 क्षमता वाला परीक्षा भवन बना. लेकिन, भवन तक पहुंचने के सही से सड़क नहीं बनाया गया. सड़क का उंचीकरण नहीं होने से थोड़ी सी बारिश में भी पानी चढ़ जाता है. भवन के ठीक सामने सड़क से सटे बड़ा सा तालाब है. बरसात के समय तालाब और सड़क पर पानी एक समान हो जाने के कारण दोनों में अंतर करना मुश्किल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

