Darbhanga News: हायाघाट. नगर पंचायत हायाघाट के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. सफाई कर्मी एजेंसी नित्या एंटरप्राइजेज पर समय पर वेतन नहीं मिलने व पीएफ में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि पिछले 15 महीनों में केवल दो महीने का पीएफ जमा हुआ है, जबकि प्रत्येक माह के वेतन से पीएफ की कटौती की जाती है. जनवरी में कुछ कर्मचारियों के वेतन से दो हजार रुपये व अन्य कर्मचारियों से सात सौ रुपये काटे गये थे. बताया कि उनकी साप्ताहिक छुट्टी रविवार का भी पैसा काट लिया जाता है, जबकि उन्हें एक दिन की मजदूरी मात्र 341 रुपये मिलती है. इधर सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में गंदगी का अंबार लग गया हे. इससे लोगों को दिक्कत हो रही है. वार्ड पार्षद ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र ध्यान दिया जाना चाहिए. हालांकि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर अभीतक स्वच्छता पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी और बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है