Darbhanga News: बहादुरपुर. अगस्त माह के शुरू से ही जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों को राहत मिली है. किसान खेतों को तैयार कर रोपनी में जुटे हैं. वहीं जिन किसानों ने अगात धान की रोपनी की हैं, उन्हें फिलहाल पटवन करने की आवश्यकता नहीं है. जून व जुलाई माह में बारिश नहीं होने के कारण किसानों ने खेतों को तैयार कर छोड़ दिया था, परंतु अगस्त माह में लगातार बारिश होने से वे खेतों को आबाद करने लगे हैं. किसानों की मानें तो इसी तरह बारिश होती रही तो खरीफ फसल अच्छी हो सकती है. वहीं विभाग की मानें तो जिले के विभिन्न प्रखंडों में खरीफ के तहत विभिन्न फसल लक्ष्य के अनुरूप आच्छादन होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
जून व जुलाई माह में वर्षापात
जिले के विभिन्न प्रखंडों में एक से सात अगस्त तक सामान्य वर्षापात की तुलना में 33.42 एमएम प्रतिशत बारिश कम हुई है. इस माह में सामान्य वर्षापात 539.970 एमएम के विरुद्ध 359.530 एमएम रिकॉर्ड किया गया है. वहीं जून व जुलाई तक सामान्य वर्षापात की तुलना में 106.61 एमएम प्रतिशत कम बारिश हुई थी. जून माह में सामान्य वर्षापात 169.49 एमएम की तुलना में 68.80 एमएम व जुलाई में सामान्य वर्षापात 296.50 एमएम की तुलना में 156.50 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया है.
विभिन्न फसलों के लक्ष्य व आच्छादन
कृषि विभाग ने खरीफ के तहत विभिन्न फसलों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत जिले में अभीतक 80 प्रतिशत विभिन्न फसलों का आच्छादन हो चुकी है. इसके तहत 80 प्रतिशत धान की रोपनी हो सकी है. विभिन्न फसलों के लिए एक लाख आठ हजार 929.63 हेक्टेयर में आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें धान एक लाख एक हजार 957.86 हेक्टेयर के विरुद्ध 81 हजार 81349.70 हेक्टेयर में रोपनी हो सकी है. इसी प्रकार मक्का 980.71 हेक्टेयर के विरुद्ध 701.12 हेक्टेयर में, मरुआ 1281 हेक्टेयर के विरुद्ध 872.75 हेक्टेयर में, तेलहन 24.30 हेक्टेयर के विरुद्ध 16.95 हेक्टेयर, दलहन 1587.51 हेक्टेयर के विरुद्ध 1167.34 हेक्टेयर में आच्छादन किया गया है.कहते हैं अधिकारी
जून व जुलाई माह में सामान्य वर्षापात से कम बारिश हुई है. अगस्त माह की शुरुआत से ही रुक-रुककर अच्छी बारिश हुई है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में सात अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 80 प्रतिशत विभिन्न फसलों का आच्छादन कर लिया गया है. इस माह में सात अगस्त तक सामान्य वर्षापात के विरुद्ध 33.42 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह बारिश होती रही तो जल्द ही लक्ष्य के अनुरूप आच्छादन कर लिया जायेगा.-डॉ सिद्धार्थ, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

