24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एसएसपी ने यातायात थाना में की सड़क दुर्घटनाओं के लंबित कांडों की समीक्षा

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरूवार को यातायात थाना का निरीक्षण किया.

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरूवार को यातायात थाना का निरीक्षण किया. पुलिस कप्तान ने इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं के लंबित कांडों की समीक्षा की. एसएसपी ने बेंडिंग जांच, पार्किंग स्थल, टेम्पो स्टैंड, बस स्टैंड, नो पार्किंग जोन, टूर एवं ट्रेवेल्स पंजी, सीसीटीवी कैमरा पंजी, पर्व त्योहार एवं वीवीआइपी के भ्रमण के दौरान शहरी क्षेत्र में यातायात प्लान पंजी, ट्रैफिक कार्यक्रम पंजी, यातायात प्लान पंजी, प्रशिक्षण पंजी, दरभंगा शहरी क्षेत्र स्थित शोरूम (चार पहिया, दो पहिया, तीन पहिया) मालिक व मैनेजर का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित, क्रेन मलिक, चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित, भाड़े पर चलने वाले ई-रिक्शा, टेंपो के मालिक, ड्राइवर का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित, पंजी का बारीकी से निरीक्षण किया. सभी पंजी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया.

थानाध्यक्ष व अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

एसएसपी ने ट्रैफिक थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, उनकी ड्यूटी का समय और आवंटन को ब्रीफ करने, ट्रैफिक चालान रजिस्टर, दुर्घटना रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की पूर्णता और नियमित रखने का निर्देश दिया. लंबित मामलों और जांच की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरण जैसे ब्रेथ एनालाइजर, बैरिकेड्स, ट्रैफिक सिग्नल व संचार उपकरणों की स्थिति का अवलोकन किया. निरीक्षण से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel