Darbhanga News: दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने रविवार को मासिक अपराध बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. लंबित कांडो की समीक्षा की गई. जुलाई महीने में लंबित एवं निष्पादित कांडों के समीक्षा की गई. वही मोटरसाइकिल चोरी, लूट, गृहभेदन का उद्भेदन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा एससी/एसटी, पोस्को, सड़क दुर्घटना कांडो को निर्धारित समय के सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. त्वरित गति से निष्पादन हेतु कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट इश्तहार कुर्ती को लेकर एवं विशेष अति विशेष कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्देश दिए. चुनाव को प्रभावित करने वाले और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई एवं अधिक से अधिक की संख्या में बंध पत्र भरवाने,अवैध शराब बरामद की वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. मासिक अपराध बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, ग्रामीण एसपी आलोक कुमार के अलावा सभी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

