Darbhanga News: दरभंगा. खेल अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है. यह उत्तम स्वास्थ्य के साथ रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम भी बन गया है. केंद्र और राज्य की सरकारें खेल के जरिए इसके लिए प्रयासरत है. ये बातें सांसद गोपालजी ठाकुर ने कही. वे मंगलवार को लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि इसका समापन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किया जायेगा. बता दें कि महोत्सव में बैडमिंटन, क्रिकेट, बालीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को विस्तार मिलेगा. इधर महोत्सव के पहले दिन क्रिकेट मैच के साथ बैडमिंटन की प्रतियोगिता हुई. पहला मैच बहादुरपुर तथा लहेरियासराय क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. वहीं बेनीपुर तथा गौड़ाबौराम के बीच दूसरा मुकाबला हुआ. बैडमिंटन में शिवम कुमार, कार्तिक कुमार, गुलशन कुमार तथा सत्यजीत कुमार ने उम्दा प्रदर्शन किया. महोत्सव में जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार के अलावा जिला संयोजक प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, अनुराग कुमार, विकास कुमार, शंभु सिंह, अंशु सिंह, आमीर फैसल, आशुतोष कुमार, शन्नी कुमार, बैजू कुमार आदि प्रमुख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

