Darbhanga News: दरभंगा. जिले में दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है. यह व्यवस्था 29 सितंबर दोपहर 03 बजे से 02 अक्टूबर की रात 10 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान केवल एंबुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन और पास धारक गाड़ियों को ही छूट मिलेगी. बाकी सभी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन और पाबंदियां लागू रहेगी. पार्किंग के लिए जगह-जगह स्थल चिन्हित किए गए हैं. मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि दो-चार पहिया गाड़ी का उपयोग कम से कम करें. साथ ही चिन्हित स्थान पर ही गाड़ी पार्किंग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

