11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: दस्तावेज प्राप्त करने के लिए शहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आज

शहरी विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर 10 अगस्त (रविवार) को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.

दरभंगा. शहरी विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर 10 अगस्त (रविवार) को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में मतदाताओं से दस्तावेज लिए जाएंगे. कैंप सुबह आठ से शाम चार बजे तक चलेगा. संबंधित सभी बीएलओ विशेष कैंप में उपस्थित रहकर निर्वाचकों से दस्तावेज प्राप्त करेंगे तथा उसी दिन शाम पांच बजे तक बीएलओ निगम सभागार में संचालित कैंप में उपस्थित होकर दस्तावेजों को एप पर अपलोड करेंगे. यह बातें नगर निगम सभागार में शनिवार को बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने कही. सभी बीएलओ को पर्यवेक्षक की देखरेख में विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ मतदान केंद्रों पर दस्तावेजों के संग्रहण के लिए आयोजित विशेष कैंप का पूरे कार्य अवधि में सतत अनुश्रवण करने को कहा. साथ ही निगम सभागार के कैंप में आकर दस्तावेजों का अपलोडिंग करने के निर्देश दिए.

15 अगस्त से पहले हर हाल में हासिल करनी है 75 प्रतिशत उपलब्धि

नगर आयुक्त ने कहा कि 15 अगस्त से पहले हर हाल में 75 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है. उन्होंने शहरी विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की चर्चा की तथा सभी बीएलओ को सतत कार्य करने को कहा. कार्य में शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी दी. बताया कि विगत दो दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है. कहा कि अब स्थिति स्पष्ट है. आंकड़ा आ गया है. इस डाटा के आधार पर आगे की कार्रवाई करें. मौके पर उपनगर आयुक्त फिरोज आलम, सदर प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी बहादुरपुर एवं अंचल अधिकारी बहादुरपुर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel