Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध पर युवक को देर शाम गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया. युवक को पीएचसी में इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर विशुनियां गांव में सोमवार की रात गांव के ही कुछ लोगों ने घर से डेरा जा रहे युवक को गोली मार घायल कर दिया. घायल युवक राजीव राय (40) ने बताया कि वह रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर विशुनियां से कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध से पश्चिम स्थित डेरा जा रहा था. गांव के कई लोग जय जयराम यादव के मक्का के खेत में घात लगा कर बैठे थे. वहां पहुंचते ही उसे रोक कर गोली चला दी. गोली राजीव के बाएं पांव में लगी. गोली चलने की आवाज पर गांव से कुछ लोग आए और उपचार के लिए पीएचसी कुशेश्वरस्थान ले गए. चिकित्सक डॉ रंजन चतुर्वेदी ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर पीएचसी पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान को दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

