Darbhanga News: कमतौल. पुलिस ने लूटपाट और मोबाइल चोरी के आरोप में दो नाबालिग सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ-टू के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में तीन बाइक सहित अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किये हैं. बताया जाता है एक पॉल्ट्री फार्म कर्मचारी से हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी की. घटना का सफल उद्भेदन किया. जानकारी देते हुए एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि मिथिला फीड एंड पॉल्ट्री फार्म में काम करने वाले जाले थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी दीपांशु झा व कुम्हरौली निवासी प्रभु सदा फार्म पर जा रहे थे, इसी क्रम में गौतम कुंड के समीप खिरोई नदी के बांध पर अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोका. मारपीट कर घायल कर दिया. जान से मारने की धमकी देकर उनकी बाइक व मोबाइल लूटकर भाग गये. जख्मी दीपांशु के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. थानाध्यक्ष कमतौल, सिंहवाड़ा, जाले, अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार, प्रअनि नीरज कुमार, सअनि ललन कुमार व सअनि मनीष कुमार सहित सशस्त्र बल की एक टीम ने अनुसंधान शुरू किया. तकनीकी शाखा और मानवीय आसूचना के माध्यम से कुछ लोगों की पहचान की गयी और छापेमारी कर घटना में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ लूटी गयी बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद सामानों में वादी से लूटी गई एक होंडा शाइन बाइक, दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक हीरो स्प्लेंडर और एक होंडा शाइन बाइक, दो कड़ा व एक प्लास्टिक की नकली बंदूक शामिल हैं. इसके अतिरिक्त एक अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. उसकी जांच करायी जा रही है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के बेदौली निवासी बृजमोहन कुमार, जाले थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी दीपक कुमार, सचिन कुमार उर्फ बड़ा बाबू, ब्रह्मपुर पश्चिमी के पौनद निवासी सुनील कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी बलिराम शर्मा के रूप में हुई हैं. वहीं इस मामले में दो विधि विरुद्ध किशोर भी धराये हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में दो मोबाइल दुकानदार भी शामिल हैं, जिनका काम चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर बिक्री करना था. एसडीपीओ ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार चोरी के मोबाइल का लॉक बिना वैध कागजात के तोड़ता है तो उसे भी न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

