दरभंगा. शिक्षा विभाग के तहत एमडीएम में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों की सेवा 31 मार्च 2025 के बाद भी लिए जाने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश मध्यान भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने जारी किया है. कहा है कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखापाल तथा प्रखंड साधन सेवी की सेवा अवधि का विस्तार एक अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है. मात्र तीन पदों पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मी को विस्तार मिला है. जबकि शिक्षा विभाग के अन्य प्रभागों में कार्यरत बीपीएम, डीपीएम एवं प्रखंड साधन सेवी काे सेवा विस्तार नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है