Darbhanga News: केवटी. जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के सीनियर कक्षा के बच्चों ने बुधवार को हड़ताल कर दी. बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने बताया कि सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे. स्थिति से अवगत हुए हैं. हड़ताली बच्चे विभाग के वरीय पदाधिकारी से वार्ता कर रहे थे. उम्मीद है कि जल्द ही हड़ताल समाप्त हो जायेगी. उन्होंने बताया कि बच्चे कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इधर, बताया जाता है कि जतिन गौतम की संदिग्ध मौत मामले में जवाहर नवोदय स्कूल के दिल्ली कार्यालय द्वारा कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों का तबादला छत्तीसगढ़ कर दिया गया. दोनों शिक्षक मंगलवार को विरमित होकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

