Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में सीनेट की बैठक 28 जनवरी को ही होगी. लोकभवन ने विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तावित तिथि पर सहमति दे दी है. इधर, कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को सिंडिकेट की हुई बैठक में सीनेट आयोजन पर विमर्श किया गया. सदस्यों को जानकारी दी गई कि 28 जनवरी को सीनेट की बैठक की प्रस्तावित तिथि का अनुमोदन लोकभवन से मिल गया है. प्रशासनिक आदेश के तहत एलसीएस कालेज में गठित तदर्थ समिति को सिंडिकेट ने घटनोत्तर स्वीकृति दी. अनुकंपा समिति की अनुशंसा पर पाल्यों की नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया कि लंबित मामलों को तीन कोटि में बांटकर कार्रवाई की जाय. इससे पूर्व क्रय विक्रय समिति एवं प्रेस समिति की बैठक हुई. बैठक में गुलाम सरवर, डॉ दिलीप चौधरी, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, डॉ धनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ अनिल चौधरी, प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. विजय कुमार यादव, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

