दरभंगा. लनामिवि के पीजी दर्शन शास्त्र विभाग में “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दार्शनिक विचार” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को विभागाध्यक्ष डॉ शिवानंद झा की अध्यक्षता में हुई. संगोष्ठी में इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ आकाश अवस्थी ने डॉ राधाकृष्णन के दार्शनिक विचारों व नैतिक मूल्यपरक शिक्षा के विविध पक्षों को छात्र-छात्राओं के बीच रखा. डॉ राजीव कुमार ने राधाकृष्णन के जीवन- दर्शन एवं उनके मूल्य संबंधित अवधारणाओं पर विचार रखा. डॉ प्रियंका राय ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पहलुओं से छात्रों को अवगत कराते हुए शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता पर चर्चा की. डॉ संजीव कुमार साह ने डॉ राधाकृष्णन एवं भारतीय दर्शन को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं को उनका अनुसरण करने की सलाह दी. वक्ताओं ने गुरु-शिष्य परंपरा, शिक्षा के महत्व और समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर भी विचार रखा. संचालन हर्षित आर्यन और धन्यवाद ज्ञापन ईशान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

